भोपाल : सूखी सेवनिया इलाके में मिट्टी की खदान धंसकने से 4 बच्चों की हुई मौत

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके के ग्राम बरखेड़ी में हुआ हादसा, मिट्टी खोदने गए चार बच्चों की मिट्टी धंसकने से मौत हो गई।
मिट्टी की खदान धसकने से 4 बच्चों की हुई मौत
मिट्टी की खदान धसकने से 4 बच्चों की हुई मौतSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके से सामने आया है, बता दें कि सोमवार सुबह भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके के ग्राम बरखेड़ी में बड़ा हादसा हो गया है, यहां मिट्टी खोदने गए चार बच्चों की मिट्टी धंसकने से मौत हो गई।

खदान धंसने से 6 बच्चे दबे, 4 की मौत :

भोपाल जिले के सूखी सेवनिया इलाके के ग्राम बरखेड़ी में आज मिट्टी की खदान में खुदायी करने के दौरान मिट्टी धंसकने से चार बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरखेड़ी गांव के पास एक नाले के किनारे कुछ बच्चे मिट्टी की खुदायी कर रहे थे। अचानक मिट्टी धंसकने से छह बच्चे उसमें दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण सक्रिय हुए। अस्पताल ले जाते समय चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हैं, जिनका यहां हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, 2 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

भोपाल कलेक्टर ने मिट्टी खोदने पर लगाई रोक :

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में मिट्टी में दबने वालों में तीन लड़कियां और तीन लड़के (6 बच्चे) जमीन धंसने से दबे और 4 बच्चों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीण मौजूद हैं, मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की उम्र पांच से 12 साल है, वही अभी मृतकों के नाम तत्काल सामने नहीं आ सके।

सीएम ने 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा :

इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी खोदने पर भोपाल कलेक्टर ने रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मृत बच्चों के परिजनों को 4-4 लाखों रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दुख और शोक संवेदना व्यक्त की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com