गुड गवर्नेंस की राह पर राज्य सरकार:अब सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी

मध्यप्रदेश में अब ऑनलाइन शॉपिंग की डिलीवरी की तर्ज पर होगी सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी, सबसे पहले इंदौर से होगी शुरुआत।
मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ Deepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने अधूरे वादों को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा चुकी है और इसी विजन को आगे बढ़ाते हुए नई योजनाओं की शुरूआत कर रही है। इसी के चलते अब सरकार ने सरकारी सेवाओं को जनता तक तुरंत पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा अपनाने की ओर कदम बढ़ाया है जिससे जनता सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकें। जैसे कि आप ऑनलाइन शॉपिंग कर होम डिलीवरी करवाते हैं उसी की तर्ज पर सरकारी सेवायें घर तक पहुंचेगी। जिसकी शुरूआत आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे।

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से होगी शुरूआत :

बता दें कि, यह महात्वाकांक्षी योजना एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुरू की जा रही है जिससे सरकारी सेवाएं घर पर पहुंच सकेंगी। इसकी शुरूआत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से की जा रही है जिसे हरी झंडी आगामी 26 जनवरी को दी जाएगी। इस योजना के तहत लोगों को अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी की नकल जैसी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा केवल लोक सेवा गारंटी के तहत ऑनलाइन आवेदन करने और 50 रू की फीस देने के बाद यह सेवाएं घर बैठे मिल सकेंगी। फिलहाल इस योजना में 6 सरकारी सेवाओं को होम डिलीवरी के तौर पर जोड़ा जा रहा है बाकी सेवाओं को कुछ समय बाद जोड़ा जाएगा।

शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शुरूआत :

बता दें कि, इस योजना की शुरूआत पहले शहरी क्षेत्रों में ही की जा रही बाद में इसे ग्रामीण क्षेत्रों से भी जोड़ा जाएगा। जिसके लिए इंदौर के कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस योजना के शुरू होने से जनता के पैसे और समय की बचत होगी। साथ ही आपको बताते चलें कि, 18 सालों बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com