MP के किसानों के लिए खुशखबरी, अब शिवराज सरकार देगी 'किसान सम्मान कार्ड'

भोपाल, मध्यप्रदेश: लाखों किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के माध्यम से चार हजार रुपये प्रतिवर्ष कल्याण निधि देने के बाद अब 'सम्मान कार्ड' दिए जाएंगे।
अब शिवराज सरकार देगी 'किसान सम्मान कार्ड'
अब शिवराज सरकार देगी 'किसान सम्मान कार्ड' Deepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पनपे कोरोना संकट का असर जहां हर वर्ग पर पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा समस्या से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच ही प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है जिसके साथ ही मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के माध्यम से चार हजार रुपये प्रतिवर्ष कल्याण निधि देने के बाद अब 'सम्मान कार्ड' दिए जाएंगे।

प्रदेश कृषि मंत्री पटेल ने दी जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार की योजना की जानकारी देते हुए बताया कि, किसानों को दिए जाने वाले सम्मान कार्ड के माध्यम से किसान मंडियों में बनाए जाने वाले बाजार से खरीदी कर सकेंगे। सामान्यत: यह कार्ड किसानों के सभी बैंक खातों और आधार नंबर से लिंक होंगे। इस कार्ड को देने की शुरूआत सरकार द्वारा नए वित्तीय वर्ष से की जाएगी। इसके अलावा कुछ मंडियों में बाजार भी प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इनमें किसानों को मिलिट्री केंटीन की तर्ज पर रियायती दर पर सामग्री मिलेगी। इस योजना को लेकर मंडी बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बताते चलें कि, मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री कल्याण योजना प्रारंभ की है। इसमें किसानों को दो किस्तों में प्रतिवर्ष चार हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

कृषक बाजार बनाने की तैयारियों में जुटी सरकार

इस संबंध में आगे मंत्री पटेल ने बताया कि, प्रदेश के सभी किसानों को एक स्थान पर सभी सुविधाएं एक साथ मिल सकें इसके लिए शिवराज सरकार मंडियों में कृषक बाजार बनाने जा रही है। इसके लिए उन मंडियों का चयन किया जा रहा है, जिनके पास पर्याप्त जगह है। वहीं बताया कि, पहले किसान सम्मान निधि का लाभ संयुक्त खाते होने से एक व्यक्ति को मिल पाता था। परिवार अलग होने की स्थिति में अलग-अलग खाते तैयार कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा तीन किश्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co