कलेक्टर लवानिया के साथ कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य आयुक्त

भोपाल, मध्यप्रदेश: कलेक्टर अविनाश लवानिया स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल के साथ कोरोना कमांड सेंटर पहुंचे जहां मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कलेक्टर लवानिया के साथ कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य आयुक्त
कलेक्टर लवानिया के साथ कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य आयुक्तDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण जहां बढ़ते ही जा रहा है वहीं सरकार और प्रशासन द्वारा संक्रमण पर रोकथाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच ही आज सोमवार को राजधानी के कलेक्टर अविनाश लवानिया स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल के साथ गोविंदपुरा स्थित कोरोना कमांड सेंटर पहुंचे जहां मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

स्वास्थ्य आयुक्त ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की मरीजों से बात

इस संबंध में, स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं कंट्रोल रूम में यह व्यवस्था देखी कि, मरीजों के कॉल आ रहे हैं या नहीं। जहां आयुक्त गोयल ने पत्रकारों से की बातचीत में बताया कि, जिला कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से जब भी कोई व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज तक जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। मरीज की क्लीनिक स्थिति का पता लगा कर तय किया जाता है कि उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है या फिर होम आइसोलेशन में रह सकता है। इसके लिए घर पर होम आइसोलेशन के लिए तय स्पेस की जानकारी जुटाई जाती है। इसके बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जाती है। वहीं बताया कि, रैपिड टेस्ट का इंतजाम किया है, जिसके आधार पर इलाज किया जा रहा है।

गोविंदपुरा में कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर कलेक्टर ने कही बात

इस संबंध में, राजधानी के गोविंदपुरा में बढ़ते मामलों को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में और कंटेनमेंट जोन बनाने पर निर्णय लिया जाएगा। अभी क्षेत्रों में लगातार सामने आ रहे मामलों की समीक्षा की जा रही जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वहीं निजी कोविड केयर सेंटर बनाए जाने को लेकर बताया कि, कुछ निजी संस्थान स्वयं कोविड केयर सेंटर बनाए जाने को लेकर सामने आए है जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com