होमगार्ड जवानों ने किया धरना-प्रदर्शन शुरू
होमगार्ड जवानों ने किया धरना-प्रदर्शन शुरूDeepika Pal - RE

मध्यप्रदेश बन गया धरना प्रदेश: अब होमगार्ड जवान बैठे धरने पर

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में अतिथि विद्वानों के धरना प्रदर्शन पर जाने के बाद प्रदेश के होमगार्ड जवानों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, भूख हड़ताल पर जाने की शुरू की तैयारी।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों की अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। एक ओर अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं वहीं अब प्रदेश के होमगार्ड जवानों ने भी विभागीय मुख्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। जवानों की मांग है कि,- पुलिस की तरह उनकी भी नौकरी नियमित की जाए और सालों से उनके पद के आगे लगा स्वयंसेवी शब्द जल्द हटाया जाए।

पुलिस की तरह नौकरी की जाए नियमित :

बता दें कि, सरकार के खिलाफ होमगार्ड जवानों ने मांग करते हुए कहा है कि, पुलिस की तरह उनकी भी नौकरी पूरे 12 महीने नियमित की जाए।, प्रत्येक 3 साल में पुलिस सत्यापन और मेडिकल जांच के नियम को तत्काल खत्म किया जाए। साथ ही स्वयंसेवी शब्द को विलोपित कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इन सभी मांगो को लेकर होमगार्ड मुख्यालय के परिसर में हजारों की संख्या में जवान पहुंचे हैं, जहां उनकी संख्या 2700 के करीब दर्ज की गई। वहीं धरना-प्रदर्शन कर रहे जवानों का कहना है कि, यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे सभी प्रदर्शन जारी रखते हुए भूख हड़ताल पर बैठेगे।

पुलिस की गई तैनात :

इस धरने-प्रदर्शन के दौरान स्थिति के नियंत्रण के लिए पुलिस तैनात की गई है जिसके चलते पुलिस ने मंत्रालय से पुलिस कंट्रोल रूम की ओर आने वाली सड़क पर तीन जगह बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। साथ ही पुलिस बल को जगह- जगह पर तैनात किया गया है। इस दौरान मीडिया कर्मियों को मुख्यालय के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस संबंध में किसी भी अधिकारी और सरकार के प्रतिनिधि ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com