महिला कलेक्टर के थप्पड़ मामले पर गृह मंत्री का बयान
महिला कलेक्टर के थप्पड़ मामले पर गृह मंत्री का बयान Deepika Pal - RE

थप्पड़ केस: गृहमंत्री ने कही कार्रवाई की बात,PHQ प्रवक्ता का बयान

भोपाल/राजगढ़ : महिला कलेक्टर के थप्पड़ मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही किए जाने की कही बात, पीएचक्यू प्रवक्ता का आया बयान।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में महिला कलेक्टर थप्पड़ मामले पर पुलिस मुख्यालय से डीजीपी वीके सिंह ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी, जिस पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरी कार्यवाही किए जाने की बात कही है वहीं मामले में पीएचक्यू प्रवक्ता आशुतोष प्रताप सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, लॉ एंड आर्डर के दौरान एएसआई को थप्पड़ मारा गया था जिसकी जांच में पुष्टि की गई है।

सरकार को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग :

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। डीजीपी सिंह ने पत्र में लिखा है कि, कलेक्टर के खिलाफ सारे आरोप जांच में प्रमाणित पाए गए हैं, कार्रवाई होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, यह रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है, हालांकि पीएचक्यू की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी गृह विभाग और मंत्री बाला बच्चन का कोई जवाब नहीं आया है। पुलिस द्वारा मामले पर सीधी कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा होने के कारण सरकार को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवाया गया है। वहीं जांच रिपोर्ट के सवाल पर एसोसिएशन के अधिकारियों का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है।

क्या था पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, सीएए को लेकर भाजपा द्वारा समर्थन रैली निकाली जा रही थी और प्रशासन द्वारा स्थिति को काबू में लाया जा रहा था उसी दौरान भाजपा नेता को कलेक्टर निधि निवेदिता ने थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में जब कलेक्टर की आलोचना हुई तो आईएएस एसोसिएशन उनके समर्थन में सामने आया वहीं उसी क्रम में महिला कलेक्टर ने एएसआई और पटवारी को भी थप्पड़ मारा था। एएसआई ने शिकायत में बताया था कि, दोपहर 1 बजे वे ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान कलेक्टर मैडम आईं और उन्होंने गाड़ी का गेट खोलकर उसे थप्पड़ मार दिया। कलेक्टर के इस व्यवहार से वह बहुत आहत हैं। इस शिकायत की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने की। जांच में शिकायत सही पाई गई। यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी।

गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान :

इस मामले पर प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने बयान देते हुए कहा कि, एएसआई को थप्पड़ मारने के मामले की रिपोर्ट मिल गई है इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की जाएगी, सीएम कमलनाथ के अधीन भी यह मामला है। सर्वविदित है कि थप्पड़ मारा गया है जो भी कार्यवाही बनेगी वह पूरी होगी। डीजीपी के पत्र के संबंध में कहा कि, पुलिस अपना काम कर रही है।

पीएचक्यू प्रवक्ता सिंह का बयान :

इस संबंध में पीएचक्यू प्रवक्ता आशुतोष प्रताप सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, 19 जनवरी को ASI को थप्पड़ मारने की SP से शिकायत की गई थी, ASI की शिकायत पर मामले की जांच कराई गई थी जिसमें जांच के बाद शिकायत की पुष्टि होने पर मामले में कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है। बता दें कि लॉ एंड आर्डर के दौरान ASI को थप्पड़ मारा गया था, जो विधान के अधीन नहीं आता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com