लॉकडाउन बढ़ाने के बजाय दूसरे विकल्पों पर करेंगे विचार, मिश्रा का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बयान दिया है कहा कि, जब कोई और विकल्प कारगर नहीं होगा तो लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।
मिश्रा का बयान
मिश्रा का बयानSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। वैश्विक महामारी करुणा का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दिन प्रतिदिन सामने आ रहे संक्रमित मामलों से चिंताजनक स्थिति बन गई है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन फिर से शुरू हो गया है भोपाल में 10 दिनों की अवधि का लॉकडाउन जारी है जिसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बयान दिया है कहा कि, जब कोई और विकल्प कारगर नहीं होगा तो लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।

ट्वीट के जरिए मंत्री मिश्रा ने कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन की अवधि अब और आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाने के बजाय सरकार दूसरे विकल्पों पर भी विचार करेगी। जब कोई और विकल्प कारगर नहीं लगेगा तभी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बयान दिया है कहा कि,जब कोई और विकल्प कारगर नहीं होगा तो लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।

भोपाल में मिल रहे रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित

इस संबंध में, बताते चलें कि, राजधानी भोपाल में रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं जहां आज बुधवार को रिकॉर्ड 246 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 5 दिन में 1042 संक्रमित मिले हैं। जिसके चलते लॉक डाउन की अवधि को लेकर विचार किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com