Bhopal: कोरोना से लेकर कई मुद्दों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए बयान

Bhopal, Madhya Pradesh: नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों पर बयान दिए है, कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले- पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं।
 नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों पर बयान दिए हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति अब लगभग नियंत्रण में है, पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं, जबकि 80 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल 179 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत हो गई है, मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण पर निगरानी के लिए रोजाना 70 हजार टेस्ट कर रही है।

कांग्रेस में वही सब हो रहा है जो Rahul Gandhi चाहते हैं : मिश्रा

प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में वही सब हो रहा है जो Rahul Gandhi चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि जिन लोगों को पार्टी से जाना है चले जाएं। उनकी बात का अनुसरण करते हुए मणिपुर कांग्रेस के नेताओं ने शुरुआत कर दी है। धीरे-धीरे सभी को समझ आ रहा है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है।

आगे मिश्रा ने कहा कि देश को बदनाम करने की साजिश में शामिल होना कांग्रेस की फितरत रही है। मोदी सरकार आने के बाद से जब भी देश-दुनिया में देश के स्वाभिमान की बात होती है, कांग्रेस उसी समय देश को बदनाम करने का कोई न कोई विषय उछलकर भ्रम फैलाने का प्रयास करती है, सेना की क्षमता से लेकर Corona Vaccine की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करना और अब Pegasus जासूसी की आड़ में कांग्रेस का एक ही काम है देश को बदनाम करना।

इंदौर में शराब माफिया के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई: मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच विवाद के चलते एक कारोबारी को गोली मारने की घटना के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, डॉ मिश्रा ने यहां मीडिया से कहा कि शराब माफियाओं के बीच गैंगवार के मामले को सरकार ने सख्ती से लिया है, प्रदेश में माफिया तत्वों के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com