मंत्री मिश्रा का बयान चर्चा में, कहा - कांग्रेस दिन में देख रही है सपना

भोपाल, मध्यप्रदेश: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किए हैं। जिसमें कोरोना से बचाव की अपील करने के साथ कांग्रेस पर तंज कसा है।
मंत्री मिश्रा का बयान चर्चा में
मंत्री मिश्रा का बयान चर्चा मेंSocial Media
Submitted By:
Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच राजनेताओं के बयान भी चर्चा में आए दिन सामने आते हैं इस बीच ही आज बुधवार को पत्रकारों के समक्ष प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किए हैं। जिसमें कोरोना से बचाव की अपील करने के साथ कांग्रेस पर तंज कसा है।

नाथ पर तंज कसते हुए दिया ये बयान

इस संबंध में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान भक्त कहे जाने के मुद्दे पर तंज कसते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि, हनुमान भक्त तो हम भी हैं, हनुमान भक्त कोई भी हो सकता है। अगर वो (कमलनाथ) इतने ही हनुमान भक्त होते तो अमंगल होता ही क्यों? साथ ही कहा कि, कहा कि कांग्रेस दिन में सपना देख रही है। 10 नवंबर को सबको पता चल जाएगा क्योंकि प्रदेश की जनता तय कर चुकी है कि अबकी बार, पूर्ण बहुमत भाजपा सरकार।

अतिथि शिक्षकों के मामले में घड़ियाली आँसू बहा रही है कांग्रेस

इस संबंध में, अन्य मुद्दों में शामिल अतिथि शिक्षकों के मामले में कहा कि, अब वो लोग (कांग्रेस) घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं जिन्होंने वचनपत्र में वादा करने के बाद भी पूरा नहीं किया। इस बात का जवाब दें कि 15 महीने सरकार में रहने के बाद भी उसने अतिथि शिक्षकों के लिए क्यों कुछ नहीं किया।

कोरोना को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि, देश में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़ने की दर घट रही है। यह राहत का संकेत हैं लेकिन अभी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना ही सबसे बड़ी सावधानी है। सभी लोगों को कॉविड19 की गाइडलाइन का पालन गंभीरता से करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co