Bhopal: अलग-अलग मुद्दों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लगाई बयानों की झड़ी

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर जारी किए हैं। कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।
Bhopal: अलग-अलग मुद्दों पर मिश्रा ने लगाई बयानों की झड़ी
Bhopal: अलग-अलग मुद्दों पर मिश्रा ने लगाई बयानों की झड़ीSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं। कोरोना को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 14 नए केस आए हैं, जबकि 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 131, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल 55,983 टेस्ट हुए हैं।

कांग्रेस का मौन व्रत सियासी पाखंड: नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के मौन व्रत को लेकर उन पर हमला करते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर देशभर में उनका यह मौन व्रत सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक पाखंड है। लखीमपुर खीरी की घटना पर सियासी ड्रामा करने वाली कांग्रेस और गांधी परिवार कश्मीर घाटी में हो रही नृशंस हत्याओं पर आखिर क्यों मौन हैं?

महाकाल मंदिर में महिला के डांस के बाद गृह मंत्री का एक्शन :

महाकाल मंदिर में महिला द्वारा डांस किए जाने पर बवाल खड़ा होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्री ने कहा- प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महिला के वीडियो बनाने की घटना पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक को महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

अरुण यादव के बयान पर भी बोले नरोत्तम मिश्रा-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरुण यादव के बयान पर कहा- बागड़ ही खेत को खा रही है, अरुण यादव को इतिहास से सबक लेना चाहिए था। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जिसकी जमीन बटाई पर लेते हैं, उसके खेत पर ही कब्जा कर लेते हैं। आगे नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के महंगाई को महामारी बताए जाने पर बोले- केवल वादों और नारों पर कांग्रेस राजनीति करती है, कांग्रेस गरीबी के बजाय गरीबों को हटाती है।

कांग्रेस के चुनाव आयोग में की शिकायतों पर बोले मंत्री-

कांग्रेस के चुनाव आयोग में की शिकायतों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- चुनाव में जब कांग्रेस हारने लगती है तब वह चुनाव आयोग, EVM से लेकर प्रशासन और भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगती है। मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के आरोप यह बता रहे हैं कि कांग्रेस को अब अपनी हार दिखाई देने लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com