तांडव वेब सीरीज के खिलाफ MP सरकार कराएगी केस दर्ज़, मिश्रा का बड़ा बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कई मुद्दों पर बयान सामने आए हैं।
मिश्रा का बड़ा बयान
मिश्रा का बड़ा बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ कई राजनेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कई मुद्दों पर बयान सामने आए हैं। जहां तांडव वेब सीरीज समेत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर अपनी बात कही है।

तांडव वेब सीरीज मुद्दे को लेकर बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, तांडव वेब सीरीज मुद्दे को लेकर कहा कि, सीरीज की टीम के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार केस दर्ज़ कराएगी। ऐसी वेब सीरीज जिसमें अश्लीलता हो और जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं उसे पूरे देश में प्रतिबंधित करने की मांग केंद्र से करेंगे। अखिलेश यादव जी जवाब दीजिए। अब तक जितनी भी फिल्में बनीं हैं उनमें कोई हिन्दू धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्म पर टीका-टिप्पणी करने का दुस्साहस कर पाया है? जब हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट करने का विरोध किया जाता है तो आपको बुरा क्यों लगता है?

पश्चिम बंगाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कही बात

इस संबंध में कहा कि, पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान, बांग्लादेशी घुसपैठिए और अलकायदा के लोग अशांति का वातावरण पैदा करना चाह रहे हैं, जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को चुनाव सहानुभूति मिल जाए। दीदी अब समझ चुकी हैं कि उनकी सरकार जाने वाली है इसलिए उनका तुष्टिकरण का फंडा अब उजागर हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com