दुखद खबर: गृह विभाग में पदस्थ IAS अफसर मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण से मौत
भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच नए साल के पहले दिन दुखद खबर सामने आई है जहां आज शुक्रवार सुबह गृह विभाग में पदस्थ आईएएस अफसर मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
राजधानी के नेशनल अस्पताल में कराया था भर्ती
इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के गृह विभाग में पदस्थ सचिव आईएएस मसूद अख्तर की कोरोना से मौत होने की खबर से गम का माहौल बन गया है। बताते चलें कि, बीते दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण राजधानी के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बाद में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। आज शुक्रवार सुबह उन्हें हार्टअटैक आया था जिसके चलते उनकी मौत हुई है।
दोस्त IAS अफसर राजीव शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया याद
इस संबंध में बताते चलें कि, गृह विभाग में पसरे गम के माहौल में सोशल मीडिया पर आईएएस अफसर और उनके दोस्त राजीव शर्मा ने अख्तर को श्रद्धांजलि दी है। जिसमें लिखा कि, डॉ. मसूद अख्तर अब नहीं रहे। अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने भोपाल के नेशनल अस्पताल अंतिम सांस ली। वे मेरे अग्रज, सच्चे मित्र और सहृदय मनुष्य थे। सफल अधिकारी तो थे ही। उनका जाना मुझे बहुत अकेला कर गया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।