भोपाल: मूल्यांकन से शिक्षक अनुपस्थित हो तो तत्काल करो कारण बताओ नोटिस जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान एवं राज्य मुक्त शिक्षा परिषद यानी ओपन की परीक्षाओं के चल रहे मूल्यांकन कार्य में अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई है।
मूल्यांकन से शिक्षक अनुपस्थित हो तो तत्काल करो कारण बताओ नोटिस जारी
मूल्यांकन से शिक्षक अनुपस्थित हो तो तत्काल करो कारण बताओ नोटिस जारीSyed Dabeer-RE

भोपाल। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान एवं राज्य मुक्त शिक्षा परिषद यानी ओपन की परीक्षाओं के चल रहे मूल्यांकन कार्य में अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई है। परीक्षा प्रभारी से साफ कहा गया है कि अगर मूल्यांकन कार्य से कोई शिक्षक अनुपस्थित रहता है तो उसे तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

सरोजनी नायडू हायर सेकेंडरी स्कूल मैं इन दोनों ही परीक्षाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन करवाया जा रहा है। 80 कंप्यूटरों पर शिक्षक मौजूदा समय में मूल्यांकन कर रहे हैं। इस संबंध में परीक्षा प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन मूल्यांकन का परीक्षण करें। जितने शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उनमें से यदि कोई शिक्षक मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित पाया जाता है तो उसे तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। ओपन एवं पतंजलि संस्कृत संस्थान के डायरेक्टर तिवारी ने बताया कि हमारी कोशिश समय से रिजल्ट घोषित करना है। नतीजतन समय से मूल्यांकन करवाना भी जरूरी है। तिवारी का कहना है कि राज्य ओपन की परीक्षाओं का मूल्यांकन इसी सप्ताह कंप्लीट कर लिया जाएगा। इसके 1 या 2 दिन बाद संस्कृत परीक्षाओं का भी मूल्यांकन कंप्लीट हो जाएगा। हमें इस प्रकार की उम्मीद है। इस कारण मूल्यांकन में तेजी लाने के लिए परीक्षा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। यह निर्देश भी दिए गए हैं कि मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा। मूल्यांकन में ड्यूटी कर रहे हैं शिक्षक को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। इसके अलावा सैनिटाइजर भी अपने पास रखना होगा।

संस्थानों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन

डायरेक्टर पीआर तिवारी ने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान एवं राज्य मुक्त शिक्षा परिषद में भी करुणा गाइडलाइन का पालन करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इनसे कहा गया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हर अधिकारी और कर्मचारी मास्क लगाकर ही ऑफिस आए। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति अपनी जांच करवाएं ताकि करुणा के संक्रमण ना बढ़ पाए। उन्होंने बताया है कि ओपन कार्यालय में प्रतिदिन आयुर्वेद काढ़ा पीने के निर्देश हैं। यह काढ़ा पीने के बाद बाकायदा अधिकारी और कर्मचारियों को रजिस्टर में एंट्री करने की भी निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co