लाखों की अवैध शराब जप्त
लाखों की अवैध शराब जप्तPriyanka Yadav

भोपाल: लक्जरी कार में लाखों की अवैध शराब जप्त-मामला पंजीबद्ध

भोपाल के थाने बागसेवनिया पुलिस द्वारा टाटा सफारी वाहन (कीमत 12 लाख) व 40 पेटी अवैध मदिरा (कीमत 1,60,000 रुपये) की जप्ती की गई है।

राज एक्सप्रेस। भोपाल के थाने बागसेवनिया पुलिस द्वारा टाटा सफारी वाहन (कीमत 12 लाख) व 40 पेटी अवैध मदिरा (कीमत 1,60,000 रुपये) की जप्ती की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अवैध मदिरा परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मिसरोद संभाग श्री अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.19 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, हबीबगंज नाका की तरफ से एक सफारी कार में अवैध रूप से शराब जा रही है।

आदेशानुसार मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाने से टीम रवाना कर नाकाबंदी कर सफारी कार क्रं. एमपी 04 सीई 5789 से आरोपी चालक संदीप राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष नि. महागांव जदीद थाना रेहटी जिला सीहोर को रोका गया तथा वाहन की तलाशी ली गई। उक्त टाटा सफारी वाहन में चालीस पेटी मदिरा कुल कीमती 1,60,000 रूपये की अवैधरूप से परिवहन करते पकड़ी गयी। आरोपी से अवैध मदिरा व परिवहन में उपयोग की गई सफारी कार कीमत बारह लाख रूपये अबकारी एक्ट में जप्त कर मामला पंजीबद्ध  किया गया। 

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बागसेवनिया निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा, उनि वीरेन्द्र सेन, सउनि सूर्यनाथ यादव, प्र.आर भूपेन्द्र पाठक, आर. 889 उपेन्द्र सिंह, आर. 2857 सुधीर कुमार, आर.3296 सुरेश विश्वकर्मा, आर. 2748 राजेश निकुम, आर. 2736 रजनीश कुमार, आर. 2867 मानवेन्द्र सिंह, आर. 106 नीतेश सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी का नाम- संदीप राजपूत पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष नि. महागांव जदीद थाना रेहटी जिला सीहोर।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com