केंद्र सरकार की कटौती से गड़बड़ाए प्रदेश के वित्तीय गणित

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश सरकार द्वारा एक ओर जहां आने वाले साल के लिए नई रणनीतियों की तैयारी की जा रही है वहीं आगामी प्रदेश के बजट में दिखेगा मंदी का प्रभाव।
कैबिनेट वित्त मंत्री तरूण भनोट
कैबिनेट वित्त मंत्री तरूण भनोटDeepika Pal -RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा विजन 2020-25 के डॉक्यूमेंट के अनुसार आगामी नए साल के लिए नई रणनीतियां जहां तैयार की जा रही हैं वहीं साल 2020-21 के बजट में आर्थिक मंदी का असर देखने के लिए मिल सकता है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से कर्जमाफी जैसे कई योजनाओं के लिए फंड की मांग की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया वहीं प्रदेश राजस्व वसूली में पिछड़ रहा है।

बजट के आकार में होगी कटौती :

प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए हाल ही में सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने कहा कि,- प्रदेश के आगामी बजट में कटौती की जाएगी, अब मुट्ठी थोड़ा बंद करके चलना होगा। साथ ही बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं ऐसी योजनाओं का चयन कर लें जिनमें कि सामान्य कटौती की जा सकें। विभागों को दिए जाने वाले बजट में 10 से 15 फीसदी की कमी की गई है।

पिछले प्रस्तुत बजट में केंद्र से अनुदान मिलने की थी उम्मीद :

बता दें कि, पिछले 2019-20 में सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री तरूण भनोट ने दो लाख 33 हजार 605 रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें शुद्ध व्यय़ के लिए दो लाख 14 हजार 85 करोड़ रुपए रखे गए थे जिसमें केंद्र सरकार से राज्य के कर और सहायता अनुदान के रूप में करीबन डेढ़ लाख रूपए प्राप्त होगें लेकिन मौजूदा हालातों में 23.69 फीसदी और कर बढ़ोत्तरी हो गई है।

वित्त विभाग के मुताबिक, सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल लग रहा है, वहीं केन्द्र से भी जीएसटी में 3600 करोड़ रुपए नहीं मिले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com