किसान आंदोलन का समर्थन: MP विधानसभा परिसर में कांग्रेस का मौन धरना शुरू
भोपाल, मध्यप्रदेश। किसान आंदोलन को लेकर जहां कई दल समर्थन में हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच आज यानि 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में कांग्रेस समर्थक तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरने पर बैठ गए हैं।
कमलनाथ की अगुवाई में मौन धरने पर बैठे कांग्रेस नेता :
किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज MP विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास आज कांग्रेस के नेता मौन धरना कर रहे हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आज कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष हाथों में ट्रेक्टर के पुतले के साथ मौन धरना देकर किसानों का समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य विधायक धरने में शामिल हुए।
MP विधानसभा के अंदर विधायकों के अलावा किसी को नहीं दिया जा रहा प्रवेश :
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विधायकों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगाकर विधानसभा जाने वाले रास्ते पर सभी को रोक दिया, विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी विधानसभा जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा-
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सरकार में आने पर हम ऐसा कानून लाएंगे की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम पर बिक ही नहीं पाएगी। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हित में कदम उठाए हैं और किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है, कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश सेवादल ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।