प्यारे मियां केस: बालिका गृह पहुंचा जांच दल, विवादों में घिर चुका है गृह

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के सबसे बड़े प्यारे मियां केस में कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए दल किशोर बालिका गृह पहुंचा है।
प्यारे मियां केस में किशोर बालिका गृह पहुंचा जांच दल
प्यारे मियां केस में किशोर बालिका गृह पहुंचा जांच दलSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच ही राजधानी के सबसे बड़े प्यारे मियां केस में कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए दल किशोर बालिका गृह पहुंचा है।

जांच दल में एसपी समेत एसडीएम पहुंचे मौके पर

इस संबंध में, मामले को लेकर जांच दल में एसपी साउथ साई कृष्णा एवं महिला टीआई और मजिस्ट्रेट भी यहां पर निरीक्षण के लिए पहुंची और उसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं।यह देखना होगा कि एसपी महोदय किशोर बालिका गृह क्या छानबीन करने आए हैं। किशोरी बालिका गृह की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है। पहले भी यह विवादों में रह चुका है। यहां पर कई बार घटना घट चुकी हैं। अब यह देखना होगा कि इन कर्मचारियों की लापरवाही की सजा इनको मिलती है कि नहीं।

कलेक्टर लवानिया ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में, मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। बताते चलें कि, पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। मामले के बाद हमीदिया अस्पताल की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है जहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co