कमलनाथ और दिग्विजय का सड़क पर 'संवाद', वीडियो वायरल
कमलनाथ और दिग्विजय का सड़क पर 'संवाद', वीडियो वायरलSocial Media

Bhopal : कमलनाथ और दिग्विजय का सड़क पर 'संवाद', वीडियो वायरल

कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह का हाल ही में मुख्यमंत्री निवास के समीप धरने के दौरान सड़क पर बैठे हुए 'संवाद' का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसकी राजनीति के गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह का हाल ही में यहां मुख्यमंत्री निवास के समीप धरने के दौरान हुए सड़क पर बैठे हुए 'संवाद' का वीडियो आज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया, जिसकी राजनीति के गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है।

बीस सेकंड से अधिक समय के इस वीडियो में श्री सिंह, श्री कमलनाथ से यह कहते हुए सुना जा रहा हैं ''बात ये है कि हम तो डेढ़ महीने से समय मांग रहे थे। अब क्या मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आपके थ्रू समय मांगें हम लोग।" इसके जवाब में श्री कमलनाथ कहते हुए सुने जा रहे हैं, "देट इज ट्रू (यह सच है)"।

यह वीडियो शुक्रवार को यहां श्री सिंह द्वारा मुख्यमंत्री निवास के पास दिए गए धरने का है। श्री सिंह मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसी बीच श्री कमलनाथ की स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुयी और वे (श्री कमलनाथ) सीधे धरनास्थल पर पहुंचे और श्री सिंह के साथ सड़क पर ही बैठ गए। इस दौरान जो संवाद हुआ, उसे किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में श्री कमलनाथ कह रहे हैं,'हम तो मिले थे 4 दिन पहले। दिग्विजय साहब को बताना चाहिए था। 'जवाब में श्री सिंह ने कहा, "आपको बताने की जरूरत इसलिए नहीं थी", तभी श्री कमलनाथ आसपास बैठे लोगों से कहते हैं, "ये बात मुझे नहीं बताई, 4 दिन पहले हम तो मिले थे। उसके बाद मैं छिंदवाड़ा चला गया।" इसके तत्काल बाद श्री सिंह ने कहा, "बात ये है कि हम तो डेढ़ महीने से समय मांग रहे थे। अब क्या मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आपके थ्रू समय मांगें हम लोग।"

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी यह वीडियो ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है,'कभी कभी घर में भी मिल लिया करो। यह बातें सड़क पर क्यों?'

शुक्रवार के धरने के बाद श्री दिग्विजय सिंह को रविवार को मिलने का समय श्री चौहान की ओर से दिया गया था। लेकिन मुलाकात के ठीक पहले पता चला कि श्री सिंह के साथ श्री कमलनाथ भी श्री चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे हैं। दोनों कांग्रेस नेताओं के साथ टेम और सुठालिया परियोजना के प्रभावित कुछ किसान भी गए थे।

कांग्रेस के दोनों नेताओं से जुड़े इस संपूर्ण घटनाक्रम के राजनैतिक गलियारों में अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com