भोपाल: कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- अपनाए हुए हैं अड़ियल रवैया
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच जहां नए साल की शुरूआत हो चुकी है वहीं, दूसरी तरफ कई मुद्दे और घटनाएं सामने आती जा रही है, जहां किसान आंदोलन को लेकर बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बयान दिए हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही ये बात
इस संबंध में, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से बयान देते हुए कहा कि, पिछले 40 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में अभी तक 60 के क़रीब किसानों की शहादत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के डबरा के चीनोर तहसील के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू की भी इस आंदोलन के दौरान शहादत हुई है। किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। साथ ही कहा कि, केन्द्र की तानाशाह सरकार बेपरवाह होकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि किसान कड़कड़ाती ठंड में, बारिश में सड़कों पर अपनी मांगों के हल को लेकर पिछले 40 दिनो से गुहार लगा रहे हैं।
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कसा था तंज
इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बीते दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि, प्रदेश में कोरोना से मौतें जारी हैं वहीं संक्रमण का आँकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद शिवराज सरकार ने विधानसभा का सत्र तक कोरोना के भय से निरस्त कर दिया, वहीं भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड केयर सेंटर बंद किये हैं। साथ ही कहा था कि, एक तरफ़ भ्रष्टाचार को रोकने के लिये लंबे-चौड़े भाषण और दूसरी तरफ़ सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के मामलों की जाँच के लिये जाँच एजेंसियों को अब सरकार से अनुमति लेना क्या आवश्यक है। यह शिवराज सरकार के दोहरे चरित्र के उदाहरण है। शिवराज सरकार अजब है-ग़ज़ब है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।