ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर ले जाती पुलिसRaj Express

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला

भोपाल, मध्यप्रदेश : ओबीसी आरक्षण को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बता दें, आज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। ओबीसी आरक्षण को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बता दें, आज ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया है। वहीं जब वे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया, पुलिस ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा

कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए एक नाकेबंदी का एक वीडियो शेयर किया है। कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा- ओबीसी महासभा द्वारा पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने की माँग को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन की पूर्व से ही घोषणा की गयी थी। लेकिन पता नहीं शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से परहेज़ क्यों , सरकार उनके दमन पर क्यों उतारू हो गयी है।

आगे कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन को तमाम आयोजनों की छूट लेकिन ओबीसी वर्ग के आयोजन पर रोक... पहले ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों व इस वर्ग के लोगों को नाकेबंदी कर भोपाल आने से रोका गया और अब उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, उनका दमन किया जा रहा है, आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है और यह सब खुद को इस वर्ग की हितैषी बताने वाली सरकार में हो रहा है।

उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग का कितना भी दमन कर लो, यह वर्ग अपने हक की माँग को लेकर संघर्ष करता रहेग। कांग्रेस इन वर्गों के साथ खड़ी है और इनके हित, उत्थान व कल्याण के लिये संकल्पित है।

आखिर सरकार को ओबीसी वर्ग से इतना भय क्यों :

कमलनाथ ने अपने एक ट्वीट में कहा कि "ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के मुताबिक उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है, नोटिस थमाये जा रहे है, थानो में बैठाया जा रहा है। पता नहीं शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से इतना भय क्यों ? ना सरकार ओबीसी वर्ग का हित चाहती है और ना उनकी सुनना…"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com