पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर लगवाई कोरोना वैक्सीन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
कमलनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
कमलनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेज हो गया है वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

कमलनाथ ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन :

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया, इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद , मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा साथ में रहे वही कमलनाथ के सलाहकार आर. के. मिगलानी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवायी।

कमलनाथ ने आम जनता से की ये अपील-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी वैक्सीन लगवाएं, इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का ड़ोज लग रहा था, हमारा नंबर नहीं आया था इसलिए हमने नहीं लगवाई और जैसे ही हमारा नंबर आया मैंने आज ख़ुद अस्पताल आकर कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया है।

कमलनाथ ने फिर शिव सरकार पर साधा निशाना

इस बीच कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े सामने आए हैं, देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े के मामलों को लेकर महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश का नंबर आया है, निश्चित तौर पर यह भयावह है, हमें कोरोना की गंभीरता को समझना होगा लेकिन आज मध्यप्रदेश में मेलों का आयोजन हो रहा है! CM ख़ुद भीड़ भरे कार्यक्रमों में जा रहे हैं, लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है। एक तरफ़ जहाँ आमजन के लिए 10 बजे के बाद तमाम प्रतिबंध है, वहीं प्रदेश में शराब की दुकानें देर रात तक चालू हैं, यह सब हमें सोचना होगा, प्रदेश में शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर नाथ ने कही ये बात :

आगे कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में कानून व्यवस्था को भी कोरोना हो गया है। लगातार हत्याएं, अपराध, अपहरण व दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं, छतरपुर के हमारे ब्लॉक अध्यक्ष की सरेआम हत्या कर दी गयी, लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही हैं, यह सब चिंता का विषय है। आज बहन -बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घट रही हैं।

वहीं किसानों को लेकर नाथ ने कहा कि आज हमारे देश का किसान परेशान हैं, वह लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। 1 वर्ष पूर्व 20 मार्च 2020 को मेरी सरकार गिरी थी, मैंने तब भी कहा था कि आज के बाद कल आता है, निश्चित तौर पर मुझे प्रदेश की जनता पर पूर्ण विश्वास है, वह इस सच्चाई को समझेगी कि मैंने अपनी सरकार को बचाने के लिए मध्य प्रदेश की राजनीति को कलंकित होने नहीं दिया, मैंने सौदे की राजनीति नहीं की, प्रदेश सरकार के लगातार लिए जा रहे कर्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में कर्जदार बनती जा रही है ,चाहे राजनीतिक क्षेत्र की बात करें या आर्थिक क्षेत्र की बात करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com