बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार ने की बड़ी डील

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा हर क्षेत्र में आम जनता के लिए की जा रही है पहल, स्वास्थ्य क्षेत्र में अब मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं।
कमलनाथ सरकार ने दोराबजी टाटा ट्रस्ट के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर
कमलनाथ सरकार ने दोराबजी टाटा ट्रस्ट के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा हर क्षेत्र में अपनी योजनाओं से प्रदेश की आमजनता को बेहतर सुविधाएं देने की पहल की जा रही है जिसके चलते अब स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कमलनाथ सरकार ने दोराबजी टाटा ट्रस्ट के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में अब आरोग्यम हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर्स खोले जाएगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती तथा दोराबजी टाटा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विजय सिंह मौजूद रहे।

समिति बनाकर होगा परियोजना का क्रियान्वयन

इस संबंध में परियोजना के क्रियान्वयन की समय-समय पर मॉनिटरिंग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सर दोराबजी ट्रस्ट की ओर से समिति का गठन किया जाएगा। योजना के तहत प्रदेश के 23 प्राथमिक जिलों में प्रारंभिक तौर पर प्रत्येक जिले में 5 अर्थात लगभग 115 चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स जहां खोले जाएगें वहीं इन क्षेत्रों में तकनीकी एवं प्रबंधकीय सहयोग से काम भी किया जाएगा। आने वाले चौथे साल में टाटा ट्रस्ट की ओर से 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और खोले जाएगे। आगे योजना में प्रत्येक जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का इलेक्ट्रानिक रूप में रिकार्ड्स सुरक्षित रखा जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, हाइपरटेंशन के केस में जरूरी फॉलो-अप के काम टाटा ट्रस्ट का सहयोग रहेगा।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है जिसके लिए पिछले एक साल से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co