Bhopal: कोयला संकट पर एक बार फिर कमलनाथ ने सरकार से पूछे ये सवाल

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में भी कोयला संकट की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है, इसको लेकर अब कांग्रेस सामने आ गई है, कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछे कई सवाल...
Bhopal: कोयला संकट पर एक बार फिर कमलनाथ ने सरकार से पूछे ये सवाल
Bhopal: कोयला संकट पर एक बार फिर कमलनाथ ने सरकार से पूछे ये सवालSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के कई जिले कोयले की कमी से संकट का सामना कर रहे हैं, कोयले की कमी से बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है। वही अब एमपी में भी कोयला संकट की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर अब कांग्रेस सामने आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कुछ सवाल किए हैं।

कमलनाथ ने कहा-

कोयले के संकट को लेकर एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोयले की संकट से जूझ रहा है, पहले भी इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था लेकिन आजतक जवाब नहीं मिला।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- "जिस प्रकार से देशव्यापी कोयले का संकट सामने आ रहा है, उसके कारण बिजली का उत्पादन लगातार कम होता जा रहा है, देश बड़े बिजली संकट के मुहाने पर खड़ा है। उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी पिछले कुछ समय से कोयले का भारी संकट बना हुआ है। धार्मिक पर्वों की शुरुआत हो चुकी है, लोग कोयले के संकट और बिजली संकट से बेहद चिंतित हैं।"

कमलनाथ बोले- मैंने पहले भी शिवराज सरकार से इसको लेकर सवाल पूछे थे लेकिन सरकार ने आज तक उसका कोई जवाब नहीं दिया है क्योंकि सरकार इससे बेख़बर होकर चुनावों में लगी हुई है। मैं प्रदेश हित में, प्रदेश की जनता की चिंता को देखते हुए एक बार फिर अपने सवालों को दोहरा रहा हूँ।

  • प्रदेश में वर्तमान में कोयले का कुल कितना स्टॉक उपलब्ध है और कुल कितने कोयले की वर्तमान में आवश्यकता है?

  • वर्तमान में प्रदेश में कुल कितने संयत्रो से कुल कितना बिजली का उत्पादन हो रहा है, इनकी क्षमता कितनी है?

  • कम उत्पादन के पीछे क्या कारण है?

  • वर्तमान में प्रदेश में कुल कितनी बिजली की माँग है और कितनी आपूर्ति की जा रही है और कहाँ- कहाँ से, किस दर पर?

  • कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से कितनी बिजली का उत्पादन वर्तमान में हो रहा है और इनकी क्षमता कितनी है?

  • कोयला कंपनियों का कुल कितना भुगतान वर्तमान में बाकी है और कितना भुगतान में सरकार ने अभी वर्तमान में किया है?

  • सरकार ने इस संकट से निपटने को लेकर अभी तक क्या इंतजाम किए हैं?

  • सरकार प्रदेश हित में व जनहित में इसका जवाब दे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com