कोरोना को लेकर सरकार के प्रयास पर नाथ ने की चिंता जाहिर, दावे हैं झूठे
भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस जहां अपने बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच ही प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना को लेकर सरकार के प्रयास पर चिंता जाहिर करते हुए कई बात कही हैं। कहा कि, हाल ही में आई रिपोर्ट में कोरोना टेस्ट के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति देश में सबसे फिसड्डी है। स्पष्ट है कि सरकार के प्रचार-प्रसार के दावे झूठे हैं।
सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किया इन बातों का जिक्र
इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि, प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता का जीवन सुरक्षित हो सके। साथ ही कहा कि, हमारे देश और प्रदेश में भी इस महामारी को हराने के लिए हर संभव कोशिश की आवश्यकता है।
सरकार के अभियानों को बताया रस्म अदायगी तक सीमित
इस संबंध में, आगे कहा कि, सरकार द्वारा कोरोना पर चलाए गए अभियान केवल रस्म अदायगी एवं प्रचार-प्रसार तक ही सीमित हैं। सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए हैं। जिसमें मांग करते हुए आगे कहा कि, कोरोना जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गंभीर कोशिश की जाए, ताकि हमारा प्रदेश न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर संक्रमण मुक्त होने का उदाहरण पेश कर सके। आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार देर शाम जारी कोरोना रिपोर्ट में 930 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 46385 पर पहुंच गया। कुल 35025 मरीज ठीक हो गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।