सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह-कांतिलाल भूरिया बने नए विधायक

भोपाल, मध्यप्रदेश : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने आज विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण की।
सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोहSocial Media

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने आज यहां विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण की है। विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलायी। श्री भूरिया हाल ही में संपन्न झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा परिसर में स्थित विधान परिषद सभागार मेंं भूरिया को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य, संसदीय कार्य मंत्री, जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

समारोह का संचालन विधानसभा सचिव ने किया

शपथ ग्रहण समारोह का संचालन विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने किया। नवंबर-दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित झाबुआ सीट से श्री जी एस डामोर भाजपा के टिकट पर चुने गए थे। लेकिन बाद में वे रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के ही टिकट पर सांसद चुने गए, जिसके चलते उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसी के चलते झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की नौबत आयी। भूरिया ने झाबुआ उपचुनाव में भाजपा के भानु भूरिया को 27 हजार से अधिक मतों से पराजित कर भाजपा से यह सीट छीन ली। राज्य विधानसभा में अब सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के कुल सदस्यों की संख्या 114 से बढ़कर 115 हो गयी है। सदन में कुल 230 सदस्य हैं।

भूरिया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ उप-चुनाव में नव-निर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया के मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। कमलनाथ ने समारोह के बाद झाबुआ से आए सभी आगुंतकों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने भूरिया को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाई। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे समारोह में उपस्थित थीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com