भोपाल: अब प्रदेश में सख्त होगा नियंत्रण, 'किल कोरोना अभियान' की शुरूआत

भोपाल, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरो से बातचीत की। जिसके बाद कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान दिए निर्देशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमित मामलों ने जहां प्रदेश की गति को धीमा कर दिया है वहीं इस महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास शील भूमिका निभा रही है। इसके मद्देनजर ही हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से बातचीत की। जिसके बाद कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

इस संबंध में, आज आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज के अध्यक्षता में बैठक के अधीन कोरोना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। जहां आगामी एक जुलाई से प्रदेशभर में किल कोरोना अभियान' की शुरुआत होने की बात कही है, जिसके तहत इस अभियान में शहरों के प्रत्येक घरों का सर्वे किया जाएगा। जिसमें सर्वे टीम थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण आधार पर सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया की भी जानकारी लेंगी और सार्थक एप पर अपलोड करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टरों से बातचीत की जहां सभी 52 जिलों में एक जुलाई से कोरोनावायरस नियंत्रण अभियान सुव्यवस्था के साथ संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं और कहा कि इस कार्य में पुलिस महकमे, समाजसेवियों की भी मदद ली जाए।

बारिश में आने वाली परेशानी को लेकर की चर्चा

साथ ही बैठक में बारिश के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की गई है इसके अलावा मुख्य बिंदुओं को लेकर भी चर्चा और विमर्श किया गया है। जिसमें कोविड-19 के नियंत्रण उपायों की समीक्षा और भविष्य के संबंध में,विद्यालयों में गणवेश बांटे जाने के संबंध में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मानसून में मौसमी बीमारियों और बाढ़ से बचाव की तैयारी तथा टिड्डी दल का आक्रमण तथा उससे निपटने की कार्ययोजना और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com