मौसम: सर्दी के पखवाड़े में बूंदाबांदी ने बदला मिजाज, हल्की बारिश के आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश हो रही है। जहां आज शुक्रवार सुबह तक राजधानी भोपाल समेत 9 से अधिक जगहों पर बारिश हो चुकी थी।
सर्दी के पखवाड़े में बूंदाबांदी ने बदला मिजाज
सर्दी के पखवाड़े में बूंदाबांदी ने बदला मिजाजDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संकटकाल के बीच मौसम का मिजाज भी पल-पल में लगातार बदलता जा रहा है इस बीच सर्दी के पखवाड़े में ठंड से पहले बारिश ने फिर से दस्तक दी है जहां बीते दिन से प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ बारिश हो रही है। जहां आज शुक्रवार सुबह तक राजधानी भोपाल समेत 9 से अधिक जगहों पर बारिश हो चुकी थी।

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि, पश्चिम विक्षोभ एक सक्रिय हो रहा है। इसके कारण 14 दिसंबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं आने वाले दिन शनिवार शाम तक हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। साथ ही बताया कि, वर्तमान में हरियाणा के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई तक सक्रिय है, जबकि अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में 62 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 3.1 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है। वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में निम्न दाब क्षेत्र अवस्थित है। जिस वजह से प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं।

प्रदेश में तापमान बदलाव को लेकर दी यह जानकारी

इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि, राजधानी भोपाल में जहां रात का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो बीती रात 8.30 बजे 20 डिग्री था। वहीं बताया जा रहा है कि, बादलों के कारण लंबा रेडिशन नहीं होने से जमीन की गर्मी ऊपर नहीं जा पाई। इस कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई। यहां सबसे कम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं होशंगाबाद में रात का पारा 19.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co