मध्यप्रदेश मौसम: कई हिस्सों में 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों में हल्की बारिश होने के आसारSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के दौर में मौसम में लगातार परिवर्तन होता जा रहा है इस बीच ही प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बताते चलें कि, यास तूफान के असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहे हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम की स्थिति

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, अगले 48 घंटों के दौरान मालदीव के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के निचले स्तरों पर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमानSocial Media

अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका

इस संबंध में, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में शहडोल, रीवा, उज्जैन, भोपाल व होशंगाबाद संभाग के जिलों में तेज हवा, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। बताते चलें कि, बीते दिन बुधवार की अपेक्षा नौतपे की वजह से मौसम के तापमान में आज एक डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई है। जिसके चलते कई हिस्सों में तीखी धूप होने के अलावा नमी के कारण आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की हवाएं चलने के आसार जताए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com