राजधानी में बाइक डिवाइडर से टकराने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की हालत नाजुक

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के आईएसबीटी के सामने बाइक डिवाइडर से टकराने से बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
राजधानी में बाइक डिवाइडर से टकराने से हुआ बड़ा हादसा
राजधानी में बाइक डिवाइडर से टकराने से हुआ बड़ा हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ सड़क हादसों की खबरें भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही राजधानी के आईएसबीटी के सामने बाइक डिवाइडर से टकराने से बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजधानी के आईएसबीटी के सामने का है जहां अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए। जिन्हें तत्काल लोगों की मदद से एंबुलेंस को सूचना देकर जेपी अस्पताल भेजा गया। जहां एक घायल गोविंद के सिर से काफी खून मौके पर ही निकल गया था। जिसमें डॉक्टरों का कहना है कि उसका इलाज चल रहा है। वहीं अन्य घायल आकाश के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे जेपी अस्पताल से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं रोहित को सबसे कम चोटें आई हैं।

घायल रोहित ने घटना पर दिया बयान

इस संबंध में घायल रोहित ने बताया कि, वह अपने दोस्त आकाश और गोविंद के साथ बीते दिन सोमवार को छींद बाबा के दर्शन करने बाइक से गए थे। जहां से वह आज यानि मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे भोपाल आए थे। जहां गाड़ी गोविंद चला रहा था। अभी हम सांची दुग्ध संघ से होते हुए आईएसबीटी तक पहुंचे ही थे, तभी अचानक बाइक डगमगाते हुए डिवाइडर से टकरा गई। हम तीनों बाइक से उछलकर इधर-उधर गिर गए।

पुलिस ने बताई हादसे की वजह

इस संबंध में हादसे की सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें एसआई हरवीर सिंह ठाकुर का कहना है कि, बाइक किसी से टकराई नहीं है। वे खुद ही अचानक डिवाइडर से भिड़ गए थे। दरअसल बाइक सवार कान में इयरफोन लगाए थे जिससे ध्यान भटकने से यह हादसा हो गया है। जहां पुलिस को मौके से मिले एक नंबर पर संपर्क कर घायलों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया तो वही घायल रायसेन के बताए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com