कोरोना युद्ध में पुलिस परिवारों द्वारा निभाई जा रही है महती भूमिका

मध्यप्रदेश में जहां एक ओर कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है वहीं इस संकट की घड़ी में पुलिस जवान सीधे मोर्चे पर तो पुलिस परिवार की महिलाएं बना रहीं हैं सुरक्षा कवच।
पुलिस परिवारों द्वारा निभाई जा रही है महती भूमिका
पुलिस परिवारों द्वारा निभाई जा रही है महती भूमिकाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां पुलिस के जवान जहाँ 24 घंटे कोरोना योद्धा के रूप मुस्‍तैद रहकर वैश्विक महामारी कोरोना से सीधा लोहा ले रहे हैं, तो वहीं पुलिस परिवार की महिलाएँ, महिला आरक्षक, विभागीय टेलर व अन्‍य स्‍टाफ भी यह लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हैं। ये सभी अपने कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा कवच पहनाने के लिए उच्‍च कोटि के मास्‍क तैयार करने में जुटे हैं। पुलिस परिवार द्वारा अब तक 61 हजार से अधिक मास्‍क तैयार किए जा चुके हैं। पुलिस परिवार द्वारा हर दिन औसतन लगभग 5 हजार मास्‍क बनाए जा रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने कोरोना से धैर्य पूर्वक सीधा मोर्चा ले रहे पुलिस के जांबाजों के साथ-साथ इस लड़ाई में अप्रत्‍यक्ष रूप से सहयोग कर रहे पुलिस परिवार की महिलाओं व स्‍टाफ की सराहना एवं हौसला अफजाई की है। साथ ही भरोसा जताया है कि मध्‍यप्रदेश पुलिस अपनी कर्तव्‍य परायणता की बदौलत प्रदेश को कोरोना संकट से उबारने में सफल होगी।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक जबलपुर पुलिस के आरक्षकों की पत्नियों व महिला आरक्षकों द्वारा अब तक 8 हजार मास्‍क बनाए जा चुके हैं। इसी तरह शहडोल पुलिस परिवार ने 6 हजार 300, रतलाम पुलिस परिवार ने 5 हजार 400, गुना पुलिस परिवार ने 5 हजार 600, मंदसौर पुलिस परिवार ने 3 हजार, इंदौर पुलिस परिवार ने 2 हजार 200 व होशंगाबाद की महिला आरक्षकों द्वारा अब तक 500 मास्‍क बनाए जा चुके हैं।

इसी प्रकार विशेष सशस्‍त्र बल 18 वी वाहिनी शिवपुरी द्वारा 6 हजार, खरगौन पुलिस द्वारा 5 हजार, छठी वाहिनी विशेष सशस्‍त्र बल जबलपुर द्वारा 3 हजार 200, प्रथम वाहिनी विशेष सशस्‍त्र बल इंदौर द्वारा 3 हजार 120, भोपाल की 25 वीं वाहिनी द्वारा 2 हजार 800, पुलिस लाइन बालाघाट द्वारा 2 हजार 800, ग्‍वालियर की 13 वी वाहिनी द्वारा 2 हजार एवं 10 वी वाहिनी विशेष सशस्‍त्र बल सागर द्वारा एक हजार से अधिक मास्‍क बनाए जा चुके हैं। इनके अलावा पुलिस परिवार कल्‍याण केंद्र भोपाल, आगर मालवा, उमरिया व रायसेन जिले के पुलिस परिवार द्वारा भी मास्‍क तैयार किए जा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com