शहर में क्षेत्रीय निरीक्षण पर निकले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग, की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: जनता की समस्याओं पर सुनवाई करने और कार्यों के निरीक्षण की प्रक्रिया में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष नगर ROB का निरीक्षण किया।
होमियोपैथी चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर की भेंट
होमियोपैथी चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर की भेंटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट से धीमी पड़ी रफ्तार को नई गति देने के लिए शिवराज सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच ही जनता की समस्याओं पर सुनवाई करने और कार्यों के निरीक्षण की प्रक्रिया में आज सोमवार प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सुभाष नगर आरओबी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण कर मंत्री सारंग ने अधिकारियों से की चर्चा

इस संबंध में, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जहां आरओबी का निरीक्षण किया साथ ही उसके नीचे डेवलप हो रहे पार्क को भी देखा मौके पर अधिकारियों को बुलाकर चर्चा भी की। इस दौरान मंत्री सारंग के साथ बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा भी मौजूद रहे। वहीं चर्चा के दौरान आरओबी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पार्क के विकास पर भी चर्चा की। इसके अलावा मंत्री सारंग से आज जहां मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के सदस्यगण/ पदाधिकारीगण ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तो वहीं होम्योपैथी चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर भेंट की। वहीं जनदर्शन के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर बात की है।

काले धन मामले में बसपा विधायक कुशवाहा ने की मांग

इस संबंध में, बीते दिनों सामने आए काले धन मामले में जहां कई बड़े नेता और मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। वहीं इस मामले में बसपा विधायक संजीव कुशवाहा का नाम भी सामने आया है। जिसे लेकर ही विधायक संजीव कुशवाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी सामने आएगा अभी इस संदर्भ में कुछ भी कहना सही नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com