MP में तौकते तूफान का असर जारी, 13 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
13 जिलो में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
13 जिलो में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारीDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ तपते मई माह में तौकते तूफान ने दस्तक दे दी है जिसके चलते भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है इस बीच ही प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने जारी किए ये पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि अरब सागर में बने चक्रवातीय तूफान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक टर्फ लाइन बनी हुई है। इससे नमी प्रदेश में आ रही है। इससे बादल छाए रहेंगे। जिसके साथ ही सोमवार को भी तूफान के कारण तेज हवा चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना के साथ कई जिलों में बारिश हुई। इसके साथ ही 20 मई से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने की बात कही है।

इन जिलों में जताई भारी बारिश की चेतावनी

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग ने 13 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें नरसिंपुर, सागर, रायसेन, राजगढ, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर, नीमच एवं मंसदौर शामिल है। आगे के मौसम की बात करे तो 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा इस बार सामान्य रह सकता है। इसके शुरुआती कुछ दिन तो नौपता जैसी गर्मी नहीं दिखेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co