Bhopal: ओबीसी आरक्षण मामले समेत इन मुद्दों को लेकर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल, मध्यप्रदेश: कई मुद्दों को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान जारी किये हैं, ओबीसी आरक्षण मामले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- आज मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई है।
मंत्री भूपेंद्र सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंहSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, कई मुद्दों को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने बयान जारी किये हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण मामले पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया ट्वीट

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा- "ओबीसी आरक्षण को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई है। जिसमें तथ्यों और तर्कों के साथ ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष रखा जाएगा। फिर कोर्ट का जो फैसला आएगा उस पर राज्य सरकार और भाजपा विचार कर आगे की रणनीति तय करेगी।"

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कही ये बात-

प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- वर्तमान में कांग्रेस की जो स्थिति एक थकी हुई पार्टी, निराशा से भरी पार्टी जैसी हो गयी है, पार्टी का नेतृत्व प्रभावहीन है। कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है, प्रदेश में कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है।

कांग्रेस के आदिवासी क्षेत्र में मेल मिलाप कार्यक्रम पर बोले भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस के आदिवासी क्षेत्र में मेल मिलाप कार्यक्रम पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा- कांग्रेस ने केवल बांटने की राजनीति की है, जो अब देश में नहीं चलेगी। भारत में केवल अब विकास की राजनीति चलेगी। कांग्रेस के पास विकास के नाम पर बोलने के लिए कुछ नहीं है, मप्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब दिग्गी कहते थे कि मैनेजमेंट से चुनाव जीता जाता है विकास से नहीं।

पंजाब में चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा

पंजाब में कांग्रेस चुनाव से पहले ही बंट गई है, पंजाब को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने जिस तरह का फैसला लिया है वो आत्मघाती साबित होगा। वहां कांग्रेस ने अपने स्थापित नेता कैप्टन अमरिंदर ​को हटाया है, उनका ही जनाधार और समर्थन था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com