PC में बोले कृषि मंत्री पटेल, प्राकृतिक आपदा ने तोड़ दी किसानों की कमर

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया, लगातार हुई अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा ने गरीबों औऱ किसानों की कमर तोड़ दी है।
PC में बोले कृषि मंत्री पटेल
PC में बोले कृषि मंत्री पटेलSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां जारी है वहीं प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से किसानों और गरीबों को भारी नुकसान पहुंचा है जहां किसानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें भी सामने आ रही हैं इस बीच ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया है। जहां मंत्री ने कहा कि, लगातार हुई अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदा ने गरीबों औऱ किसानों की कमर तोड़ दी है। ऐसे समय में शिवराज सरकार उनके साथ खड़ी है।

लगातार 12 दिनों से सीएम कर रहे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

इस संबंध में, मंत्री पटेल ने कहा कि, किसानों की खराब हुई फसल और बेघर हुए गरीबों के लिए हम औऱ मुख्यमंत्री लगातार 12 दिनों से दौरा कर रहे हैं। किसानों से पहले यह कृषि मंत्री औऱ मुख्यमंत्री शिवराज खेतो में पहुँचे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय हमने फसल बीमा की तारीखों को बढ़ाया गया है। हमारी सरकार ने मरी हुई फसल का बीमा करवाया है जो अपने आप में देश के लिए एक इतिहास है। कृषि मंत्री ने कहां की सभी किसान बीमा जरूर करवाएं ताकि हम उसकी पूर्ति कर सकें।

घड़ियाली आंसू बहाने का काम करते हैं कमलनाथ - मंत्री पटेल

इस संबंध में,कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कमलनाथ घड़ियाली आंसू बहाने का काम करते हैं उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। हम शतप्रतिशत दे रहे हैं तो प्रीमियम बचाने के लिए कमलनाथ ने 75% दिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कैसे कह सकती है कि वह किसानों की सरकार है। वचन देने के बाद कांग्रेस ने कर्ज माफ नहीं किया। हम ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके मंत्री साथियों के आभारी है कि उन्होंने शिवराज को मुख्यमंत्री और कमल पटेल को कृषि मंत्री बनाया।

अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें किसान -मंत्री पटेल

इस संबंध में, आगे बयान में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, कल आखिर तारीख है बीमा कराने की इसलिए सभी किसान जो बचे हैं वह अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें। कृषि मंत्री ने कहा की किसान जिंदा रहेगा तो हम जिंदा रहेंगे मगर कांग्रेस ने किसानों को मारा है। किसानों को हम आत्मनिर्भर बना रहे हैं किसान को बिना ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। किसान पर अगर कोई संकट आता है तो हम उसे प्राकृतिक आपदा मानकर उसे मुआवजा दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों के भरोसे नहीं छोड़ा है हम खुद ट्रेक्टर में सवार होकर मौके पर पहुँचे हैं। राजस्थान के किसान वह के मुख्यमंत्री को गाली दे रहे है उनको शिवराज सरकार के कार्य बता रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co