भोपाल: धोखे की राजनीति करते हैं कांग्रेसी, गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान में कहा कि, कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है, कांग्रेस को दलित नहीं दल हित की चिंता है।
गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा बयान
गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा बयानRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच राजनीतिक गलियारे से नेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही मीडिया के सामने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है, कांग्रेस को दलित नहीं दल हित की चिंता है।

कांग्रेस को लेकर कही ये बात

इस संबंध में मीडिया के समक्ष कांग्रेस को लेकर पूछे सवालों पर बयान देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ है, कांग्रेस को दलित नही दल हित की चिंता है। देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस है, राहुल गांधी का हाथरस कनेक्शन सामने है। दलितों के हितों पर कुठारा घात किया, कांग्रेसी धोखे की राजनीति करते है। कांग्रेस कुछ भी कर सकती है देश में देश को जातियों में बाटना चाहती है ,हाथ रास संयोग नहीं एक प्रयोग था।

राहुल गांधी के बयान पर कसा तंज

इस संबंध में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा कि,10 दिन में कर्ज माफ कर देंगे,15 मिनिट में चीन साफ कर देंगे, उस गुरु को नमन जिन्होंने इन्हें पढ़ाया, इतनी अच्छी नस्ल के ये आते कहा से है।

कमलनाथ पर पथराव की घटना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा

इस संबंध में कमलनाथ पर पथराव पर कांग्रेस की आरोपों पर कहा कि,जिला प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन होता है जहाँ चुनाव होता है।अभी तक वो इस प्रकार के हमले करा रहे थे ये कांग्रेस के स्पॉन्सर से प्रेरित हुआ होगा कोई सस्ती लोकप्रियता के लिए खुद ने ऐसा किया होगा, बीजेपी पर आरोप न लगाए।

बिकाऊ और टिकाऊ वाले मुद्दे पर मिश्रा का बयान

इस संबंध में, कांग्रेस के बिकाऊ और टिकाऊ वाले मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि, जो शुरुआत कांग्रेस ने की थी में वो उसी में उलझ रहे है अपने बने जाल में फंसे कमलनाथ।अपनी सरकार गांव दी खुद के बने जाल में उलझ कर।

कोरोना अभियान और प्रदेश के लोगो से अपील

इस संबंध में, कोरोना को लेकर बयान देते हुए कहा कि,कोरोना का अभियान इसलिए जरूरी है कि, पीएम ने शुरू से जो कदम उठाए वो विश्व मे सराहे गए मास्क बचाव का बड़ा रास्ता है। मास्क ही वैक्सीन है, पीएम की अपील का अनुसरण सभी करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com