पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंत्री मिश्रा ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी के लालघाटी चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंत्री मिश्रा ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंत्री मिश्रा ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित Raj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी के लालघाटी चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बताते चलें कि इन दिनों मंत्री मिश्रा मास्क लगाए जाने को लेकर चर्चा में हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

इस संबंध में, आज जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं साथ ही कहा कि, दुनिया को अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास का मंत्र देने वाले श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चरणों में नमन है। गरीबों की सेवा सप्ताह पंडितजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

इन दिनों मास्क को लेकर चर्चा में है मंत्री मिश्रा

इस संबंध में बताते चलें कि, जहां इन दिनों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क लगाए जाने को लेकर चर्चा में है बता दें कि, बीते दिनों आयोजित हुए कार्यक्रमों में मंत्री मिश्रा मास्क नहीं लगाए हुए थे जिसे लेकर जब उनसे सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा कि, सांस की दिक्कत की वजह से नहीं लगाते हैं वहीं जब इस पर आलोचनाएं बढ़ती गई तब उन्होंने इसे माफी भी मांगी थी। बरहाल इस मौके पर मंत्री मिश्रा मास्क लगाए दिखे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com