चाय पर चर्चा: सीएम शिवराज से मिले मंत्री मोहन यादव, कई विषयों पर हुई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से चाय पर चर्चा की है।
सीएम शिवराज से मिले मंत्री मोहन यादव
सीएम शिवराज से मिले मंत्री मोहन यादवSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज चाय पर चर्चा के माध्यम से सभी विभाग के मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा कर रहे हैं इस बीच ही आज यानि बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से चाय पर चर्चा की है।

चर्चा के दौरान विभाग के कई विषयों पर हुई चर्चा

इस संबंध में बताते चले कि, आज मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज ने मंत्री यादव के साथ मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण समेत विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान आज चर्चा के दौरान मंत्री यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, क्षेत्र विशेष के विकास और सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति के लिए अब महाविद्यालय भी आगे आएंगे। किसी ग्राम को गोद लेकर महाविद्यालयीन विद्यार्थी सेवाकार्य करेंगे। अब समग्न ग्राम विकास को केंद्र में रखकर कार्य किया जाएगा।

सीएम ने अब तक छह मंत्रियों के साथ की है चाय पर चर्चा

इस संबंध में बताते चलें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभागों के योजनाओं और कार्यों को लेकर अब तक छह मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा हो चुकी है। इससे पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने चर्चा की थी। वहीं मंत्री विश्वास सारंग आदि पहले ही चर्चा कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com