वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की पत्नी के निधन पर उनके निज निवास पहुंचे मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की धर्मपत्नी संतोष शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की पत्नी के निधन पर उनके निज निवास पहुंचे मिश्रा
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की पत्नी के निधन पर उनके निज निवास पहुंचे मिश्राSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट काल जहां जारी है वही संकट के माहौल में नेताओं के निधन की खबर सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आज सोमवार को प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की धर्मपत्नी संतोष शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जहां शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मंत्री मिश्रा ने बयान में कही ये बात

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, डीआरडीओ भारत ने #2DG के नाम से कोरोना की अच्छी दवा लांच की है। इसके लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई। यह दवा 3 दिन के अंदर कोरोना वायरस पर नियंत्रण करती है और शरीर में ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होने‌ देती है।

राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर मंत्री मिश्रा का बयान

इस संबंध में, मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, नेता राहुल गांधी और कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन पर शुरू से ही तरह-तरह के सवाल उठाए थे। ये किसी भी मामले में संतुष्ट नहीं हो सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोरोना से लड़ रहे हैं और ये लोग मोदी जी से लड़ रहे हैं। आलोचना ही इनका धर्म है, जो यह घर बैठे-बैठे कर रहे हैं।

इन ग्राम पंचायतों के नागरिकों को दी बधाई

इस संबंध में मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश की 3 ग्राम पंचायतों परवलिया सड़क (भोपाल), सलैया(बैतूल) और उन्नाव (दतिया) के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कोरोना संक्रमण को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने में सफलता पाई है। एक समय दतिया संक्रमण के मामले में प्रदेश में सबसे ऊपर था जबकि आज 5% के पास पहुंच गया‌ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com