किसानों के मुद्दे और नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच कई नेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जहां प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर अपनी बात कही है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि,भाजपा हमेशा किसानों की हितैषी रही है और आगे भी रहेगी।
नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बोले मंत्री मिश्रा
इस संबंध में, प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर अपनी बात कही है। इस दौरान कहा कि, नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा और पुलिस जवानों के उत्साहवर्धन के लिए बुधवार को डीजीपी के साथ बालाघाट जा रहा हूं। दरअसल कमलनाथ सरकार की ढिलाई से नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है। अब सरकार हर तरह के आतंक, माफिया को खत्म करने के लिए सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
अपने बयान से पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज
इस संबंध में, अपने बयान में आगे कहा कि, भाजपा हमेशा किसानों की हितैषी रही है और आगे भी रहेगी। सवाल यह है कि किसानों की झूठी कर्जमाफी का ढिंढोरा पीटने वाले कमलनाथ जी सिक्ख किसानों के बीच सिंघु बार्डर पर क्यों नहीं जा रहे हैं? कहीं 84 की दाढ़ी में तिनका तो नहीं है? साथ ही कहा कि, मप्र में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह जी चाहे जो रणनीति बनाएं लेकिन अब जनता कांग्रेस को कोई मौका नहीं देने वाली। कांग्रेस एक डूबता जहाज है जो तेजी से रसातल में जा रहा है। इस सबके बाद भी हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 2 सीट बचाए रखना। राहुल गांधी जी की बड़ी उपलब्धि है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।