ममता दीदी को चुनाव पर याद आते हैं गौत्र: मंत्री मिश्रा के बयान चर्चा में
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संकट हावी है तो वही दूसरी तरफ किसी न किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के समक्ष कांग्रेस समेत कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं।
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर कही बात
इस संबंध में, मीडिया के समक्ष बयान देते हुए प्रदेश गृह मंत्री मिश्रा ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि, प्रदेश में स्थिति बिगड़ गई जिसे लेकर आज सभी जिले के डीएम से मुख्यमंत्री शिवराज बैठक कर चर्चा करेंगे। कोरोना ने वापसी की है कई लोग एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं। इधर लॉकडाउन को लेकर कहा कि, गरीब की इच्छा है कि, लॉकडाउन फिर से ना की जाए जिसे देखते हुए सरकार मध्य मार्ग खोज रही है।
सीएम ममता बनर्जी पर फिर कसा तंज
इस संबंध में, मीडिया के समक्ष मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि, आपको चुनाव के समय अपना गौत्र क्यों बताना पड़ रहा है। बंगाल की जनता अच्छे से जानती और समझती है। सवाल यह है कि आपको दस साल टीएमसी सरकार के राज में उस वक्त गौत्र क्यों याद नहीं आया जब दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगाया गया और सड़क पर नमाज हुई। इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ जी ने पदमोह में पूरी कांग्रेस को दांव पर लगा दिया है। पूर्व मंत्री मुकेश नायक जी के भाई ने पार्टी छोड़ दी है और उन्होंने खुद भी संन्यास की इच्छा जताई है। यदि इतने योग्य और वरिष्ठ लोग ऐसा सोच रहे हैं तो कांग्रेस का रसातल में जाना तय है।
हमारी प्राथमिकता महिलाओं के लिए है- मंत्री मिश्रा
इस संबंध में, पुलिस विभाग में लगातार हो रहे सुधारों को लेकर मंत्री मिश्रा ने कहा कि, पुलिस विभाग लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहा है। TI को SDOP के पदोन्नत देने पर 2 मई के बाद आदेश जारी होंगे। हमारी पहली प्राथमिकता महिलाओं के लिए है, हमारी बेटियों को थाने में आने में कोई दिक्कत ना हो। जागरूकता के लिए पुलिस विभाग में सम्मान जैसा कार्यक्रम शुरू किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।