कोरोना को लेकर घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है : मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बयान जारी किए और साथ में अपील की है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जहां प्रदेश संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में 10 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन फिर से जारी करने के आदेश जारी हुए हैं, जिसे लेकर ही आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बयान जारी किए हैं।

पत्रकारों के सवाल देते हुए बोले मंत्री मिश्रा

इस संबंध में, पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने हर रोज 100 से ज्यादा बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए 24 जुलाई की शाम आठ बजे से सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि, कोरोना एक वैश्विक महामारी है और हर जान की सुरक्षा करनी है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी हमारी अपील है कि वो बीमारी पर राजनीति न करें, राजनीति के अवसर और भी मिल जाएंगे, आते और जाते रहेंगे। इसे किसी धर्म या इबादत या उससे न जोड़ें।

शहरवासियों से सावधानी बरतने की अपील

इस संबंध में, आगे अपने बयान में कहा कि, हमें अपने नागरिकों की पूरी चिंता है। इसलिए जनता को पूर्व सूचना इसलिए दी गई ताकि लोग अपनी तैयारी कर ले। इसके लिए लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन आज गृह विभाग जारी कर देगा। साथ ही सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त और नि:शुल्क व्यवस्था की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com