भोपाल: मंत्री मिश्रा ने PTRI पहुंचकर अधिकारियों से की चर्चा, दी ये सौगात

भोपाल, मध्यप्रदेश: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जहांगीराबाद स्थित पीटीआरआई पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर इसे संचालनालय बनाए जाने की बात कही।
मंत्री मिश्रा ने PTRI पहुंचकर अधिकारियों से की चर्चा
मंत्री मिश्रा ने PTRI पहुंचकर अधिकारियों से की चर्चाDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां थम सा गया है वहीं दूसरी तरफ कार्ययोजनाओं को पटरी पर लाने के प्रयास भी सरकार द्वारा किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मंगलवार को प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जहांगीराबाद स्थित पीटीआरआई पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर इसे संचालनालय बनाए जाने की बात कही। जहां इस दौरान डीजीपी विवेक जौहरी, एडीजी डीसी सागर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान मंत्री मिश्रा ने कही ये बात

इस संबंध में, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री मिश्रा ने कहा कि, पीटीआरआई अभी सिर्फ पत्राचार तक सीमित पीटीआरआई को एक्सीडेंट, रिसर्च और पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए बनाया गया है। साथ ही कहा कि, मध्यप्रदेश में दूसरा पुलिस ट्रेनिंग ड्राइविंग सेंटर दतिया में खोला जाएगा। तमिलनाडु के पैटर्न पर खोले जाने वाले इस आधुनिक ड्राइविंग सेंटर का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही मुरैना में एक और इसी तरह का ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। संचालनालय बनने के बाद यह सीधे निर्देश दे सकेगी।

ट्रैफिक चालान की राशि को लेकर होंगे प्रावधान

इस संबंध में मंत्री मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश में पुलिस के पास ट्रैफिक चालान की राशि बिना उपयोग के लैप्स हो जाती थी। अब सड़क सुरक्षा कोष को नॉन लेप्सेबल बनाए जाने के लिए जरूरी प्रावधान किए जा रहे हैं। प्रदेश में ट्रेैफिक डायरेक्टोरेट कमांड सेंटर बनाया जाएगा। एक‌ सप्ताह के अंदर इसके निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com