MP एग्रो की समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री कुशवाह ने दिए निर्देश, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने एम.पी. एग्रो की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
MP एग्रो की समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री कुशवाह ने दिए निर्देश
MP एग्रो की समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री कुशवाह ने दिए निर्देशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कई सरकारी गतिविधियां जारी हैं इस बीच ही उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज मंत्रालय में आयोजित एम.पी. एग्रो की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।

इस संबंध में, एम.पी. स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेव्लपमेंट कार्पोरेशन के द्वारा संचालित सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्‍यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो। जहाँ पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति नहीं है उसकी जाँच की जाये। लक्ष्यों की प्राप्ति में कमियों का पता लगाकर कमियों को दूर किया जाये, अधिकारियों-कर्मचारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में विलम्ब हो रहा है, तो सम्बधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने पिछले दिनों सांसद-विधायक निधि के अन्तर्गत एम.पी. एग्रो द्वारा प्रदाय किये गये पेयजल टेंकरों की गुणवत्ता की जाँच कराने के लिये दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में गठित जाँच समिति को अपर्याप्त बताया। उन्होंने कहा कि जाँच समिति में निष्पक्ष विशेषज्ञ का होना जरूरी हैं। जाँच समिति पुन: गठित की जाये। उन्होंने जाँच समिति द्वारा जाँचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि निगम द्वारा प्रदाय किये जाने वाले कृषि यंत्र और उपकरणों की अच्छी गुणवत्ता के साथ-साथ कीमतें भी कम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई उपकरणों की कीमतें बाजार में उपलब्ध उपकरणों से ज्यादा होने के कारण किसानों द्वारा यंत्र-उपकरण निगम से नहीं लिये जाते हैं। जिससे कई योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत आती है। बैठक में एम.पी. एग्रो द्वारा पूरक पोषण आहार के उत्पादन के लिये संचालित संयत्रों सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, एम.डी. एम.पी. एग्रो श्री श्रीकांत बनौठ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com