Delta Plus Variant समेत इन मुद्दों को लेकर बोले चिकित्सा शिक्षामंत्री सारंग

Bhopal, Madhya Pradesh: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर बात कही है।
इन मुद्दों को लेकर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग
इन मुद्दों को लेकर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंगPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) समेत कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर बात कही है।

Delta Plus Variant पर विश्वास सारंग का बयान :

बता दें कि मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश मे अब तक 10 डेल्टा प्लस के मामले सामने आए है वहीं 8 मरीजों की हालत ठीक है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल 5, उज्जैन 3, अशोक नगर 1, रायसेन मे 1 मामला सामने आया है, मंत्री सारंग बोले- लगातार टेस्टिंग की जा रही हैं, पीक समय पर जितनी टेस्टिंग हो रही थी उतनी अब भी हो रही है।

गैस के बढ़ते दामों पर मंत्री सारंग ने कही ये बात

गैस के बढ़ते दामों पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा है कि दाम बढ़ाना और घटाना अंतरराष्ट्रीय बाजार के हाथ में है।

Katju Hospital को लेकर बोले मंत्री :

शहर में स्‍थित कैलाश नाथ काटजू अस्पताल को लेकर मंत्री सारंग बोले- संभावित तीसरी लहर के लिए इस अस्पताल का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में स्‍थित कैलाश नाथ काटजू अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण किया है, इस दौरान CM के साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में मंत्री सारंग बोले- कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए हम अपने व्यवहार और आचरण से ये सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर न आए। आगे मंत्री सारंग ने कहा कि जिस भयावह स्थिति में दूसरी लहर आई थी और हमें लग रहा था हर जगह अंधकार है लेकिन सीएम के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने मुस्तैदी से कार्य किया। पीएम ने भी सीएम चौहान और प्रदेश के कोरोना मॉडल की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- Katju Hospital Bhopal: सीएम ने अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण कर किया अवलोकन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com