Bhopal: कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने दिया बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है, कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार कोविड के केस में कमी आ रही है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर बात कही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है, कोरोना को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार कोविड के केस में कमी आ रही है।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर कही बात

कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 89 हजार 696 संक्रमित तक पहुंच गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा है कि लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है।

कोरोना वैक्सीन पर बोले मंत्री विश्वास सारंग

बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरूआत हो गयी है, मध्य प्रदेश के भी सभी जिलों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया, इस बीच कोरोना वैक्सीन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है।

मध्य प्रदेश 2 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला प्रदेश बन गया। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। अब हम विशेष रूप से सेकंड डोज़ के लिए अभियान चलाएंगे। यदि हमें थर्ड वेव को रोकना है तो वैक्सीनेशन ज़रूरी है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मंत्री सारंग ने कहा- हम लोग गैस पीड़ितों को रोजगार देंगे

आगे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बयान देते हुए कहा कि हम लोग गैस पीड़ितों को रोजगार देंगे, मेमोरियल उस जमीन पर बनेगा, वैज्ञानिक तरीके से यूनियन कार्बाइड के कारखाने का कचरा नष्ट किया जाएगा।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंत्री सारंग ने किया तीखा प्रहार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की तैयारियों पर कहा न नेता न नीयत किस बात की तैयारी कर रहे हैं, कांग्रेसी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं वहीं, दिग्विजय सिंह द्वारा साइबर क्राइम में शिकयत करने जाने पर कहा दिग्विजय सिंह सिर्फ पाकिस्तान परस्त बातें करते हैं दिग्विजय सिंह की जांच होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com