प्यारे मियां केस: नाबालिग बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, किया जाएगा पीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के सबसे बड़े प्यारे मियां केस में हमीदिया अस्पताल में भर्ती नाबालिग बच्ची ने बीते देर रात 10 बजे इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया है।
नाबालिग बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
नाबालिग बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दमSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच ही राजधानी के सबसे बड़े प्यारे मियां केस में हमीदिया अस्पताल में भर्ती नाबालिग बच्ची ने बीते देर रात 10 बजे इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया है। जहां मामले में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया ने पुष्टि कर दी है।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस करेगी मर्ग कायम

इस संबंध में बताते चलें कि, आज गुरूवार को हमीदिया अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बहन को पीड़िता के शव को सौंपा जाएगा। बता दें कि, संदिग्ध परिस्थितियों में बीते सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका गृह की अधीक्षिका को हटा दिया गया है।

बीते दिन जांच दल पहुंचा किशोर बालिका गृह

इस संबंध में, मामले को लेकर जांच दल में एसपी साउथ साई कृष्णा एवं महिला टीआई और मजिस्ट्रेट भी यहां पर निरीक्षण के लिए पहुंची और उसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे थे।यह देखना होगा कि एसपी महोदय किशोर बालिका गृह क्या छानबीन करने आए हैं। किशोरी बालिका गृह की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है। पहले भी यह विवादों में रह चुका है। यहां पर कई बार घटना घट घट चुकी हैं। अब यह देखना होगा कि इन कर्मचारियों की लापरवाही की सजा इनको मिलती है कि नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com