भोपाल: PM को राहुल गांधी के सरेंडर मोदी कहने पर मिश्रा का जवाबी पलटवार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राहुल गांधी के पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी पलटवार सामने आया है।
राहुल गांधी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट से जहां एक ओर पूरा भारत जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर भूचाल मचा हुआ है। इस प्रक्रिया में ही राहुल गांधी के पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी पलटवार सामने आया है। जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिया है । साथ ही अन्य मामलों पर भी जानकारी दी।

मंत्री मिश्रा ने बयानों के जरिए कांग्रेस को निशाने पर लिया

इस संबंध में, पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल में चल रहे मुद्दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के सरेंडर मोदी कहने के बयान पर कहा कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो लोगों ने योग नहीं किया, चीन औऱ राहुल गांधी ने योग नहीं किया। उनके शब्द उनकी बुद्धि के पैमाने को बताते हैं, जब भी बोलते हैं वह देश की सैनिक और देश का मनोबल तोड़ने की बात बोलते हैं।

अन्य मुद्दों पर बोले मिश्रा, कही ये बात

साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर बयान जारी करते हुए कहा, जिसमें लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि,कोरोना संकट से सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं, जल्द ही इससे सभी लोग उबर आएँगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम शिवराज सिंह के दिल्ली जाने पर बोले कि, ये मुख्यमंत्री शिवराज का अधिकार है, वो जब जहां चाहे वहां जा सकते हैं।

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के रणनीति पर गृहमंत्री ने कहा

इस संबंध में, हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर अपने बयान में कहा कि, कांग्रेस की देश में कहीं चुनौती नहीं बची,जो पार्टी 10 सालों से विपक्ष में एक अच्छा नेता नहीं बना पाई उसका अस्तित्व नहीं बचा है। आपको बताते चलें कि हाल ही सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट के जरिए राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर जवाबी पलटवार किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com