दिग्गी के शेर वाले ट्वीट पर मिश्रा का जवाबी तंज, कहा-वो खाली बैठे हैं'

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के समक्ष बयान देते हुए दिग्विजय सिंह के शेर वाले ट्वीट पर जवाबी हमला किया है।
दिग्गी के शेर वाले ट्वीट पर मिश्रा का जवाबी तंज
दिग्गी के शेर वाले ट्वीट पर मिश्रा का जवाबी तंज Syed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में व्याप्त कोरोना के संकटकाल में एक ओर जहां कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के राजनीतिक जगत में सिंधिया के बयान से पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी और पलटवार की जंग छिड़ गई है जहां राजनेताओं में अब प्रदेश के केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। जिसमें पत्रकारों के समक्ष बयान देते हुए दिग्विजय सिंह के शेर वाले ट्वीट पर जवाबी हमला किया है और कहा कि, वो खाली बैठे हैं।

दिग्गी के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जवाबी बयान

इस संबंध में, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेता सिंधिया को लेकर शेर वाले ट्वीट पर कहा कि,वे खाली बैठे हैं उन्हें बस प्रतिक्रिया देना आता है। वहीं पीसीसी कमलनाथ के चुनाव अभियान की शुरूआत पर कहा वो तो औपचारिकता पूरी करने जा रहे हैं। इसके अलावा विवेक तन्खा के बयान पर कहा कि वो संविधान के जानकार हैं मैं उनके बयान पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाता। उन्हें कोर्ट में चुनौती देना है तो दे दें।

भाजपा की वर्चुअल रैली को लेकर दिया बयान

इस संबंध में, भाजपा की वर्चुअल रैली को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि, इस रैली में पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रियों के विभाग के बंटवारे को लेकर कहा कि यह सीएम का अधिकार है जल्द विभागों का बंटवारा हो जाएगा। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए, कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो गई है।

पूर्व सीएम दिग्गी ने ट्वीट के जरिए ली थी चुटकी

इस संबंध में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज यानि अपने ट्विटर से सिंधिया के बयान टाइगर जिन्दा है पर चुटकी लेते हुए कहा कि, जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ। इसके अलावा अन्य व्यंग्यों से सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसमें कहा था कि एक जंगल में एक ही शेर रहता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com