MP व्यापमं की परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

भोपाल, मध्यप्रदेश: कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में सभी 10 टॉपर्स के एक जैसी गड़बड़ी मिली है जिसमें सभी के नंबर एक जैसे आए हैं।
MP व्यापमं की परीक्षा में सामने आई गड़बड़ी
MP व्यापमं की परीक्षा में सामने आई गड़बड़ीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हमेशा विवादों में रहने वाले व्यापमं से जुड़ी खबर सामने आईं है जहां कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में सभी 10 टॉपर्स के एक जैसी गड़बड़ी मिली है जिसमे सभी के नंबर एक जैसे आए हैं।

बीते महीने आयोजित कराई थी पीईबी ने परीक्षा

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के पीईबी द्वारा यह परीक्षा बीते महीने के 11-12 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आने पर यह गड़बड़ी पता चली है। बताया जा रहा है कि, पास आउट 10 छात्रों के एक जैसे नंबर आने के साथ ही परीक्षा में इन सभी ने जिन सवालों के गलत उत्तर दिए हैं, वे भी एक जैसे हैं। सभी चंबल क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में, जब मामला सामने के बाद सवाल उठा कि यह संयोग है या साजिश, लेकिन यह कैसे संभव है कि उन्होंने समान गलत उत्तर दिए जो सामान्य ज्ञान के विषय में आसान से सवाल थे। मामला ज्यादा चर्चा में आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश जारी किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com