भोपाल: कोलार में अधिकारियों पर बिफरे विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने रविवार को नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोलार पहुँचे, दिए निर्देश।
कोलार में अधिकारियों पर बिफरे विधायक रामेश्वर शर्मा
कोलार में अधिकारियों पर बिफरे विधायक रामेश्वर शर्माSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश: शहर के कोलार क्षेत्र में सीवेज और पेय जल योजना के कार्यो का ठीक से रेस्टोरेशन नहीं होने से कोलार की अधिकतर सड़के गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं । जिससे नागरिकों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने रविवार को नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोलार पहुँचे । यहाँ विधायक रामेश्वर शर्मा ने दामखेड़ा में नाला निर्माण एवं सीवेज लाइन के लिए खोदी गयी सड़क ठीक करने के निर्देश दिए । विधायक शर्मा ने मंदाकनी चौराहे पर नाला निर्माण एवं जे के अस्पताल मार्ग को चौड़ीकरण के निर्देश दिए, विधायक रामेश्वर शर्मा ने दानिश कुंज से पैदल अधिकारियों के साथ गिरधर परिसर, सलैया मार्ग, बांसखेड़ी, सनखेड़ी का भी दौरा किया । सीवेज और पेय जल योजना की लाइन के खोदे हुए गड्डो पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने निगम प्रशासन के अधिकारियों को आड़े हाथों में लिया शर्मा ने कहा कि जमीन पर काम करने की आदत डालनी होगी । विधायक शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भगवान है यदि वही परेशान है तो फिर सब कुछ व्यर्थ है शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कांग्रेस सरकार की खुमारी उतारो और कोलार के गड्ढे भरो । शर्मा ने बताया कि 15 महीने की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया जो काम जहाँ थे वही हैं ।

हर रविवार को स्थल निरीक्षण कर होगी समीक्षा - रामेश्वर शर्मा

सप्ताह में दूसरी बार कोलार के दौरे पर आए विधायक रामेश्वर शर्मा ने दौरे में उपस्थित जिला एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो दौरे में निर्देश दिए गए है वह जमीन पर तत्काल उतरना चाहिए । विधायक शर्मा ने कहा कि वह हर रविवार स्थल निरीक्षण कर उक्त कार्य की समीक्षा करेंगे।

सुंदर और स्वच्छ कोलार मेरा संकल्प इसे पूरा करूंगा- रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सुंदर- स्वच्छ और सुविधा युक्त कोलार बनाना मेरा संकल्प है इसको पूरा करने में, मैं कोई कसर नही छोडूंगा । कोलार वासियों के सहयोग उनके धैर्य से कोलार के घर घर तक हम सुविधा पहुंचाने में रात दिन एक कर देंगे । शर्मा ने कहा कि हम धीरे-धीरे एक एक परेशानियों को हल करने की ओर अग्रसर है।

152 करोड़ से सीवेज 52 करोड़ से पेय जल योजना का काम जारी

हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से कोलार में 152 करोड़ से सीवेज योजना एवं 52 करोड़ की पेय जल योजना में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने का कार्य कोलार में निरंतर जारी है । ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दोनों ही योजनाओं को स्वीकृत कर इनका शुभारंभ किया गया था ।

ये रहे उपस्थित

दौरे के दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र माली, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, पवन बोराना, बब्लू सिंह, अनूप सिंह अपर आयुक्त मेहताव सिंह गुर्जर, मुख्य अभियंता पानी एवं प्रधानमंत्री आवास अशोक पवार, नगर यंत्री सीवेज संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री राजधानी परियोजना प्रशासन अजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जावेद शकील, तहसीलदार संतोष मुद्गल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com